Site icon Monday Morning News Network

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर फिर ड्राइवर पर चढ़ा दी गाड़ी, ग्रामीणों ने बांध कर की पिटाई

जामा, दुमका। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज बढ़ती सड़क दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को जागरूक रही है। बावजूद लोग तेज रफ्तार के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामले में दुमका के जामा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर सीमेंट लदे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो पलट गई और ऑटो चालक रौशन हांसदा ट्रक के नीचे गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को धर दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर अपने साथ थाना ले आई। पुलिस ने मृतक के परिजन को सरकारी सहायता के रूप में 10,000 हजार तत्काल दिया। जिसके बाद सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीण को शांत कराया।

Last updated: अक्टूबर 27th, 2021 by Arun Kumar