Site icon Monday Morning News Network

समाज भवन गोमो में चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा “टॉपर सम्मान समारोह” आयोजित किया गया।

गोमो। ममसमाज भवन गोमो में चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से टॉपर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिटा पद पदाधिकारी प्रबला खेस उपस्थित थे। साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव राजीव शर्मा, जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी उपस्थित थे।

गोमो के मैट्रिक एवं इंटर के अपने अपने स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , 250 रुपये की राशि के साथ सभी को गिफ्ट दिया गया।

यह कूपन चैंबर के सदस्य अग्रवाल क्लॉथ, सीमा ड्रेसेज ,मिलन फैशन ,परिधान, यूनीक कलेक्शन ,तिरुपति एंटरप्राइजेज, एवं न्यू लवली क्लॉथ स्टोर के द्वारा दिया गया।

आजाद हिन्द स्कूल की जैक बोर्ड की छात्रा प्रीति कुमारी को 457 अंक मिले और मैथ में 100% मार्क्स लाकर गोमो की टॉपर हुई थी। इनके पिता वासुदेव हजाम एक सैलून चलाते है। जीप सदस्य हिरामन नायक ने उनकी आगे की इंटर की पढ़ाई के खर्च का जिम्मा उठाया ।

विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा कि टॉपर छात्राओं को तोपचांची स्थित विधायक मथुरा महतो के चारों कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में आगे की पढ़ाई के लिए मुफ्त नामांकन किया जाएगा। मैट्रिक के 8 टॉपरों को ओर इंटर के 5 टोपरो को चैंबर के द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने कहा कि मैं अभी धनबाद में नई आई हूँ। कार्य को समय पर करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने गर्ल्स स्कूल एवं आजाद हिन्द स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। जिटा के महासचिव एवं जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी आए अतिथियों ने पुराना बाज़ार के गाँधी पार्क में पौधे लगाए । मंच का संचालन पंकज अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चैंबर गोमो के उपाध्यक्ष अफाक खान ने दिया। इस प्रोग्राम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उमेश सिंह, सचिव रूपेश गुप्ता, कोषाध्यकछ ध्रुव अग्रवाल , सचिव रूपेश गुप्ता , अनूप कुमार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी चैंबर ऑफ कॉमर्स, सदस्य ललन शर्मा,अन्नू बर्नवाल, मो० तनवीर, अरुण दत्ता, वकील सोमनाथ प्रसाद, शैलंद्र पांडे ,शंकर ,टुनटुन भैया का विशेष योगदान रहा।

Last updated: अगस्त 18th, 2020 by Nazruddin Ansari