Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी सफल रहा, जबर्दस्ती हाजिरी बनाने पर भड़के मजदूर

लोयाबाद । देशव्यापी तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी शुक्रवार को लोयाबाद में हड़ताल सफल रहा। बीसीसीएल कर्मी पूरी तरह हड़ताल में शामिल नजर आ रहे है। कोलियरी के वर्कशॉप में झंडे गाड़ कर सरकार के कमर्शियल माईनिंग का विरोध जता रहे हैं। बाँसजोड़ा में तमाम चीज़े बन्द है। लोयाबाद पुलिस ने यहाँ कैम्प की हुई है। हालांकि कनकनी व बासदेवपुर में आउटसोर्सिंग कपमनी चालू है। लोयाबाद में हाजरी बनाने को लेकर बन्द समर्थकों व प्रबन्धन के बीच नोक-झोंक हुई।

आरोप है कि,गुरुवार की दूसरे व तीसरे पाली में अभियंता ने मजदूरों के मर्जी बिना भी हाजरी बना दी ।जब बन्द समर्थकों को इस हरकत की जानकारी हुई तो सुबह अभियंता से उलझ गए। बाद में प्रबन्धक मधुसूधन शर्मा हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हो गए। बासदेवपुर में उत्पादन व डिस्पैच बन्द है। लेकिन आउटसोर्सिंग कम्पनी का ओबी निकालने का काम जारी है। आउटसोर्सिंग स्थल पर पुलिस व सीआईएसएफ जवान तैनात है।

कनकनी में आउटसोर्सिंग कम्पनी ने सुबह में काम चालू किया लेकिन बीसीसीएल मजदूरों ने काम बन्द करा दिया। दो बार तीन बार ये बन्द-चालू का खेल चलता रहा। फिलहाल कम्पनी का काम बन्द है। जानकारी मिल रही कि आउटसोर्सिंग कम्पनी रात में अपना कार्य चला रहा है।

Last updated: जुलाई 3rd, 2020 by Pappu Ahmad