धनबाद जिले के पुटकी के आईएन चन्हो में 27 मई को बीसीसीएल कर्मी प्रमोद चौहान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना से इलाके लोगों में दहशत है. प्रमोद चौहान बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत हैं. घटना के समय वह घर में ताला बंद कर परीक्षा देने तोपचांची इंस्टीट्यूट गए थे. जबकि उनका परिवार पिछले कई दिनों से गांव गया हुआ है।
शुक्रवार को दिन के करीब 3:30 बजे प्रमोद चौहान परीक्षा देकर घर लौटे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है अंदर सामान बिखरा पड़ा है. गोदरेज अलमीरा व घर में रखा बक्सा भी खुला हुआ था. प्रमोद ने बताया कि बक्से में नकद 50 हजार रुपए और अलमीरा में सोने की चेन समेत करीब 2 लाख रुपए के गहने थे, जिसे चोर ले गए. उन्होंने घटना की लिखित शिकायत पुटकी थाना में दे दी है. पुलिस जांच कर रही है।