Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम के दशवी (आशूरा) शहादत ए कर्बला फातिया खानी के साथ हुई संपन्न

चौपारण। कमलवार की मैदान घामरिया में मुहर्रम के दसवीं के अवसर पर मुस्लिम युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज का खेल प्रदर्शन किया। जिसमें आज का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम हम है गरीब हमको रोटी कोन खिलाएगा रहा, इस कार्यक्रम में बरही के पूर्व सपा प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।


मौके पर उन्होंने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुहर्रम पर्व की बधाई दी साथ ही खिलाड़ियों को हैरतअंगेज कारनामे करने के लिए उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह अद्भुत है । मालूम हो कि इसमें चौपारण पंडेयबारा एवं कमलवार के खिलाड़ियों ने भाग लिया, यादव ने क्षेत्र में अमन शांति एवं भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद ग्रामीणों ने भुनेश्वर यादव जी को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। खेल प्रदर्शन के बाद कमरबंधो एवं सभी लोग कर्बला की तरफ रुख मोड़े एवं उसके बाद फातिया खानी हुई।

इस मौके पर कमलवार के सदर मोहम्मद मोइन अंसारी, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद जुबेर अंसारी, मोहम्मद आफताब, गुलबहार अंसारी, जब्बार अंसारी, मौलवी बसार्रत अंसारी, राजू अंसारी, जुनेद अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 20th, 2021 by News Desk Dhanbad