Site icon Monday Morning News Network

निचितपुर पुर पहुँची बीसीसीएल मुख्यालय की टीम, कल आएगी कोल इंडिया की टीम, अधिकारियों में मचा हड़कंप

लोयाबाद/निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग में कार्य के दौरान हुई नेपाल महतो की मौत के बाद अब विभागीय जाँच शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्यालय से सेफ्टी विभाग व आईएसओ टीम जाँच करने पहुँचे। टीम ने माना कि लापरवाही हुई है। आखिर ओबी डम्पिंग स्थल के पास रेम क्यों नहीं बना हुआ था।

पाँच सदस्य जाँच टीम बनाई गई

एक पाँच सदस्य जाँच टीम बनाई गई है। जिसमें आईएसओ के किशोर यादव वीके श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी शामिल है।कहा जा रहा है।


मंगलवार को आईएसओ की टीम जाँच करेगी

आईएसओ की टीम मंगलवार को भी जाँच करेगी। जाँच टीम बनने और आईएसओ की टीम आने से यहाँ के अधिकारियों में हड़कम मचा हुआ है।

लापरवाही सामने आई है:-जीएम सेफ्टी

जीएम सेफ्टी एके सिंह ने कहा कि कुछ लापरवाही सामने आई है इसलिए जाँच टीम बनाया गया है। सोमवार को कोल इंडिया के आईएसओ टीम आ रही है। रेम नहीं बना रहना संगीन मामला सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर घटना से ठीक एक दिन पहले सुरक्षा विभाग ने क्या देखा था।इसी प्रकार के हर पहलुओं की जाँच होगी। मंगलवार की जाँच टीम में कोल इंडिया के सीनियर मैनेजर मयनिंग के एक्सपर्ट आरसी नागर मौजूद रहेंगे।

इधर सिजुआ स्टेडियम में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह की तैयारी

इस घटना के दूसरी तरफ 21 फरवरी को सिंजुआ स्टेडियम में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह की तैयारी भी जोरों पर है।

ओबी डम्पिंग के दौरान नेपाल महतो गई जान

ज्ञात हो कि 12 फरवरी की रात ओबी डम्पिंग के दौरान नेपाल महतो की जान चली गयी।वॉल्वो वाहन सहित करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पत्थर से नेपाल महतो का शव दब गया था। मुआवजे के तौर 15 लाख का चेक उसके पत्नी उषा देवी को कम्पनी की ओर से दिया गया था।

Last updated: फ़रवरी 15th, 2021 by Pappu Ahmad