Site icon Monday Morning News Network

श्री बालाजी कोल कंपनी के हाइवा को जमसं समर्थकों ने रोका, स्थिति तनावपूर्ण देख पुलिस हरक़त में आई

लोयाबाद। वासुदेवपुर में शनिवार को कोयला लोडिंग के सवाल पर असंगठित मजदूर संघ व जमसं समर्थक आमने सामने हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई अप्रिय घटना होने से बच गई। असंगठित मजदूर संघ कोयला लोडिंग के पक्ष में थे जबकि जमसं समर्थक लोडिंग का विरोध कर रहे थे। वासुदेवपुर में आजसु समर्थक भी भारी संख्या में जुटे थे।

बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर कोयला लोडिंग कराने आए बालाजी कोल कंपनी के हाइवा को जमसं समर्थकों ने रोक दिया। जमसं समर्थक कोयला उठाव से पहले काम में रोजगार की मांग कर रहे थे। जमसं समर्थक तीन दिनों से कोयला उठाव में नियोजन की मांग को लेकर वासुदेवपुर में चलने वाली ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का चक्का जाम किए है।

शनिवार को जब नए ऑक्शन का हाइवा कांटा कराकर वासुदेवपुर डंप में घुसने लगा तो जमसं समर्थकों ने इसका विरोध किया और हाइवा को डंप में घुसने नहीं दिया। यह देख असंगठित मजदूरों का दल भी वहाँ पहुँच गया और ट्रांसपोर्टिंग चालू करने का समर्थन करने लगा। असंगठित मजदूरों का कहना था कि दशकों बाद वासुदेवपुर में लिंकेज कोयले का ऑफर दिया गया है। लिफ्टर द्वारा मजदूर को रोजगार के रूप में पिकिंग ब्रेकिंग का पैसा देने की बात कही गई है। अगर लोडिंग नहीं हुआ तो मजदूर रोजगार से वंचित हो जाएगे।

इसी बात को लेकर असंगठित मजदूर व जमसं समर्थक आमने सामने हो गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लिफ्टर से हाइवा वापस ले जाने का आग्रह किया। पुलिस के आग्रह पर लिफ्टर द्वारा हाइवा को वापस कर दिया गया। पुलिस द्वारा लोयाबाद थाने में एक बैठक कर मामले के निपटारे की बात कही गई ।

Last updated: जनवरी 23rd, 2021 by Pappu Ahmad