Site icon Monday Morning News Network

हार्डकोक उठाव में नियोजन का मुद्दा राजनीतिक अखाड़ा बना

लोयाबाद के बन्द पड़े कोकप्लांट से हो रही हार्डकोक उठाव में नियोजन का मुद्दा राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। मंगलवार को झारखंड मजदूर मोर्चा, एवं राम रहीम समर्थक व रणविजय सिंह समर्थकों ने नियोजन की मांग पर हंगामा किया। हालांकि वहाँ के सभी कार्यरत मजदूरों के आगे किसी की नहीं चली। यहाँ तक कि लोयाबाद थानेदार भी बेबस नजर आए। सभी को खाली हाथ लौटना पड़ा

। लोयाबाद पुलिस चाहता था कि हर दंगल से दो दो लोगों को काम मिल जाये। लेकिन मजदूरों ने ऐसा करने से मना कर दिया। सभी गूट के एक जगह जमा होने से स्थिति तनाव पूर्ण भी हो गई। बताया जाता है कि झारखंड मजदूर मोर्चा द्वारा यहाँ नियोजन की मांग पर चक्का जाम घोषित था। सोमवार शाम पुलिस मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतुल नोनिया एवं उनके समर्थकों को थाना में समझाकर प्रत्येक दंगल में दो दो लोगों को नियोजन दिलाने का आश्वासन दिया था। मोर्चा के लोग इस पर राजी थे,मंगलवार सुबह थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू जब प्लांट पहुँचे तो मजदूरों ने विरोध कर दिया। वहीं राम रहीम व रणविजय समर्थक भी नियोजन मांगने के सवाल पर प्लांट में जमा हुए थे।लेकिन किसी की नहीं चली।

पुराने मजदूर ही करेंगे काम, अजीत

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे अजीत पासवान का कहना है कि कोक प्लांट में हार्ड कोक कोयले की लोडिंग में 12 दंगल है। जब प्लांट चालू स्थिति में था तो उस समय भी लोग कोयले की लोडिंग करते थे। आज पंद्रह सालों के बाद कोयले की लोडिंग शुरू हुई है। अब बाहरी लोग लोडिंग कार्य में हिस्सेदारी चाहते हैं जो संभव नहीं है। किसी भी कीमत पर बाहरी मजदूरों को काम करने नहीं दिया जाएगा।

थाना प्रभारी जबरन बाहरी लोगों को काम दिलाने चाह रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोर्चा के संतुल नोनिया ने कहा कि थानेदार के आश्वासन पर स्थानीय बेरोजगार युवा काम करने के लिए पुलिस के साथ प्लांट पहुँचे थे लेकिन वहाँ लोडिंग कार्य में लगे मजदूरों ने काम देने से इंकार कर दिया जबकि थानेदार और दंगल के सरदारों के साथ मोबाईल पर हुई बातचीत में सरदारों ने काम देने का आश्वासन दिया था।

प्रत्येक दंगल में दो दो लोगों को काम दिला कर मामला शांत कराना चाहा। मजदूरों ने नये लोगों को काम देने से इंकार कर दिया। राम रहीम और रणविजय सिंह के समर्थक काम मांगने पहुँचे थे। सभी को काम दिलाना संभव नहीं है:चुन्नु मुर्मू(थानेदार)

Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by Pappu Ahmad