Site icon Monday Morning News Network

चौपारण प्रखंड के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

चौपारण प्रखंड के सभी विद्यालयों का मैट्रिक का परिणाम काफी बेहतर रहा है। इंगुनिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय का परिणाम काफी बेहतर रहा। विद्यालय के अभिनव सिंह सर्वश्रेष्ठ छात्र रहे। वही पूर्णिमा, अंजलि, शिवानी, अंकु, कुहु, धीरज, सपना, साहिन, रिंपल ने विद्यालय के 10 सबसे सफल छात्र रहे। इसमें छात्राओं की संख्या अधिक है।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मानगढ़ से चांदनी कुमारी ने 91% अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। उनके साथ कोमल और नेहा प्रथम तीन स्थान पर रहे।

अमौली अपूर्व उच्च विद्यालय बिशनपुर से रोहित पासवान 91% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने। उनके साथ नीलम कुमारी ने 90% , आदर्श कुमार ने 88% ,अंजली, राखी , निर्जला, खुशबू, शिवम और मुस्कान टॉप टेन में रहे।

दनुआ प्लस टू विद्यालय से शत-प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालय की छात्रा सूफी नाज ने अपने पंचायत का नाम रोशन किया । उनके साथ श्वेता सुमन, अंशु ने भी विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई।

टोईया प्लस टू उच्च विद्यालय से भी मैट्रिक का परिणाम हर वर्ष की भांति बेहतर रहा। विद्यालय के चंदन पासवान ने टॉपर स्थान हासिल किया। वही प्रिंस शर्मा, निशु कुमारी, श्रवण कुमार और राखी कुमारी प्रथम पांच बेहतर छात्र रहे।

कस्तुरबा गांधी विधालय सिंहपूर से यश सिन्हा टापर‌रहे। इनके साथ शैलेश साहु, प्रवीन सिन्हा, सुमित केशरी, जुही जायसवाल आदि ने बेहतर अंक लाये।

बसरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने भी प्रखंड स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किए । विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार ने सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं सलमा प्रवीण, तमन्ना परवीन और अनसु ने भी बसरिया पंचायत का नाम रोशन किया।

शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया है । विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी टॉपर रही है । उज्जवल कुमार, प्रिंसी कुमारी, मनीष कुमार आदि टॉप 5 में स्थान हासिल किया है।

केबीएस एस प्लस टु विधालय से रविकांत कुमार और दुर्गेश यादव ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाये।

Last updated: जून 22nd, 2022 by Aksar Ansari