Site icon Monday Morning News Network

छात्रा ने लगाया यौन शौषण का आरोप , थाना में मामला दर्ज , मेडिकल जाँच रिपोर्ट आने का इंतजार, शिक्षक का इनकार , बोले छात्रा करती थी उनसे एकतरफा प्यार

धनबाद। झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एम व सी पी स्थित एक निजी डांस क्लास के 15 वर्षीय छात्रा ने अपने शिक्षक के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कल देर रात छात्रा ने तीसरा थाना में अपने शिक्षक के ऊपर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।

छात्रा की माने तो अप्रैल माह से डांस शिक्षक उसके साथ नशीला पदार्थ देकर जबरदस्ती यौन शोषण करता था, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है और उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। जिसके बाद छात्रा ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवा दिया है ।

शिक्षक राहुल कुमार रवानी ने बताया कि पिछले 4 माह से हमारा डांस क्लास बंद है । उन्होंने कहा कि  इससे पहले भी छात्रा उन्हें पसंद करती थी और अलग-अलग नंबरों से उसे मैसेज भी किया करती थी, जिसके बाद शिक्षक ने इसकी शिकायत छात्रा के परिजन से भी किया था। जो मैसेज छात्रा ने की थी वह मैसेज  शिक्षक ने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क को उपलब्ध कराया है, साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि उचित जाँच किया जाए।

शिक्षक का आरोप छात्रा करती थी एकतरफा प्यार

शिक्षक राहुल कुमार ने कहा कि वे बुधवार को अपने मित्र का जन्मदिन अपने ही डांस क्लास में मना रहा थे, तभी छात्रा वहाँ पहुँच गई और उन पर हाथ उठा दी, जिसके बाद उन्होंने छात्रा को धक्का देकर क्लास रूम से बाहर कर दिया।

देर शाम डांस क्लास के समीप ही सिलाई सीखने के लिए छात्रा पहुँची थी जब उसे घर ले जाने के लिए उसके पिता भी आए हुए थे तब उन्होंने अपने बकाया 3800 रुपए फीस की मांग की तो छात्रा के पिता ने अविलंब देने की बात कही । लेकिन उसके कुछ देर बाद ही छात्रा के पिता कई लोगों के साथ डांस क्लास के पास पहुँच कर हंगामा करने लगे, जिसके बाद मामला थाना तक जा पहुँचा ।

उन्होंने कहा कि छात्रा के परिजनों ने अपनी दबंगई का परिचय देते हुए काफी संख्या में लोग पहुँचकर उनके घर पर हमला बोल दिया। रात के तकरीबन 9:00 बज रहे थे, तभी दबंगों ने घर पर हमला बोलते हुए उनके परिजनों के साथ बदसलूकी की ।  घंटों हंगामा होने के बाद मामला थाने पहुंचा जहां छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है ।  थाना ने मुकदमा दर्ज कर लिया , छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में लगी है ।


दीपक कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 24th, 2020 by News Desk Dhanbad