Site icon Monday Morning News Network

भुक्तभोगी ही निकला साजिशकर्ता अपहरण की कहानी फर्जी, मैथन पुलिस ने बांड पर छोड़ा

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट स्थित सूर्या निवास से बीते सोमवार मैथन पुलिस द्वारा अपहरण के आरोप में हिरासत में लिए बिहार सासाराम निवासी सभी 6 लोगों को दोषमुक्त करते हुए बांड के आधार पर मुक्त कर दिया गया। भुक्तभोगी के नाटक रचने वाले भभुआ निवासी संजय सिंह को भी चेतावनी और बांड भरकर छोड़ दिया गया है। मैथन पुलिस के अनुसार पूरे मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात सामने आई है। जिसके बाद सभी को मुक्त कर दिया गया।

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि सुधीर प्रसाद,शशी सिंह,विकास सिंह,दिनेश कुमार (सासाराम निवासी) आशितोष कुमार अनिल कुमार (गया निवासी) के पास संजय सिंह बतौर मुंसी का कार्य करता था, जिन्होंने स्वयं ही अपने मालिक के 5 लाख रुपये की विद्युत सामग्री चोरी कर बेच दी थी, घटना की उद्भेदन और पकड़े जाने पर संजय सिंह तथा उनकी पत्नी आशा देवी ने एक एक रुपए लौटने का वादा किया था। जिसके बाद ऊपरोक्त सभी कथित आरोपियों ने संजय को गुमला से साथ लेकर बर्द्धमान में चल रहे दूसरे साइड में काम देखने जा रहे थे।

इसी क्रम में वे लोग कल्याणेश्वरी सूर्या निवास में ठहरे थे। इसी क्रम में संजय सिंह ने खुद को इस जंजाल से मुक्त करने की साजिश रची और होटल से फरार होकर पुलिस को झूठी कहानी बताई और झारखण्ड बंगाल दोनों और कि पुलिस को पूरा दिन परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बराबर मैथन की होटलों में रात रंगीन बनाने पहुँचते है। रविवार को भी सभी लोग दलाल के माध्यम से होटल पहुँचे थे। साथ में मौज मस्ती करने के बाद खेल बिगड़ गया। हालांकि मैथन थाना से छूटने के बाद दोनों पक्षों द्वारा आपस में समझौता कर लेने की बात कही गयी।

Last updated: अगस्त 18th, 2020 by Guljar Khan