Site icon Monday Morning News Network

9 घंटे में चोरी की हाइवा को किया जब्त साथ में चोरी की कार और मोबाइल भी हुआ बरामद दो चोरों को भेजा जेल

इस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती के समीप से बीते 18 दिसंबर की रात हुई हाइवा डंपर की चोरी के मामले में पुलिस ने 9 घंटे में बंगाल से बरामद कर लिया बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें सद्दाम हुसैन उर्फ टीपू पार्थ केडिया उर्फ केडिया बाबू को आज जेल भेज दिया गया है घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेगुणी बस्ती निवासी दीपक दत्ता की हाईवा नंबर बीआर 24 जी 6355 अज्ञात अपराधियों ने बीते शुक्रवार की रात चोरी कर ली थी।

मंगलवार को इस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि इस कांड में जमाल अंसारी जंगलपुर गोविंदपुर, मोइनुद्दीन अंसारी भीटिया मोहबनी ,अब्दुल जब्बार कालू बथान शमीम अंसारी गोविंदपुर, अब्दुल रशीद अंसारी कछूरायडीह टुंडी, झारखंड बंगाल बॉर्डर से ले जाने के कर्म में पार्थ केडिया बाबू माय थान हाफिज आलम उर्फ पप्पू बेलिया पेरियार आजाद बस्ती आसनसोल सद्दाम हुसैन उर्फ टीपू रेलपार कुरेशी कसाई मोहल्ला आसनसोल में बेचने का प्लानिंग कर रहा था पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर तत्काल कार्यवाही शुरू की जिसमें हाईवा सहित कार नंबर जे एस 10 सी –1112 दो मोबाइल फोन को जब्त कर लिया ओपी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम सहित सनी गंगा पासवान आफताब आलम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2021 by Arun Kumar