Site icon Monday Morning News Network

बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर विश्वास का अटूट बंधन और भाईयों से लिया रक्षा का वचन, उनके लिये की दीर्घायु की कामना

मधुपुर। श्रावण पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने भाईयों के कलाई पर प्यार के रूप में रेशम की रक्षा सूत्र बांधी।भाईयों ने भी बहनों को कई उपहार दिये। सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखा। खासकर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह चरम पर रहा।

बहनों ने राखी बांधकर भाईयों से रक्षा का वचन लिया और उनके दीर्घायु की कामना की। साथ ही भाईयों को मिठाईयाँ भी खिलाई। इसके अलावे वैसे संस्थान में अध्ययनरत वैसी बहनें जिनका अपना भाई नहीं है और वैसे भाई जिनकी अपनी बहन नहीं है, के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। यह पर्व हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

पूजा की थाली में कुमकुम, चावल, नारियल, राखी, मिठाई और गंगाजल रखकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर प्रगति की कामना की जबकि भाइयों ने आजीवन बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया।

रक्षाबंधन का पर्व को लेकर यहाँ बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। घर घर में मनाई जा रही इस पर्व को लेकर बच्चों को माता पिता में भी हर्ष देखा गया।

Last updated: अगस्त 3rd, 2020 by Ram Jha