Site icon Monday Morning News Network

दोपहर 1 बजे के बाद से फैल जाता है सन्नाटा , इस बार सही मायने में लॉकडाउन को देखा और महसूस किया जा रहा है

राज्य सरकार के आदेशानुसार नियमों का पालन करते हुए आसनसोल सहित जिले भर में दोपहर १ बजे के बाद से बाज़ारों में सन्नाटा छा जा रहा है । मंगलवार को भी आसनसोल मुख्य बाजार दोपहर १ बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया गया ।

पुलिस की गस्त के कारण छिटफुट खुली हुई दुकानों को भी व्यापारियों ने बंद कर दिया। आसनसोल बाज़ार में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। कपड़ा व्यापारी उत्तम गुप्ता एवं श्यामसुंदर डालमिया ने कहा  कि सब्जी, दवा, राशन की दुकानों को छोड़ कर बाकी के दुकानों में मातम का माहौल है।

दुकान खोलने पर भी ग्राहक नदारद हैं। वहीं सप्ताह में दो दिन पूरी तरह लॉकडॉउन और बाकी दिनों में दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खुलने से ग्राहक और व्यापारी दोनों ही पूरी तरह परेशान हैं। उसपर से कोरोना के बढ़ते प्रभाव से पूरे शिल्पाँचल में भय और आतंक व्याप्त है।

इस बार सही मायने में लॉकडाउन को देखा और महसूस किया जा रहा है । दोपहर 1 बजे के बाद बजारें बंद हो जा रही है । बिना मतलब सड़क पर घूमने वालों का चालान किया जा रहा है ।  पूर्ण लॉकडाउन के दिन पूर्ण लॉकडाउन हो रहा है ।  इसी तरह का लॉकडाउन यदि पहले लगाया जाता तो संभवतः हालात इतने न बिगड़ते । इन सबके बीच राजनीतिक पार्टियों की छिटपुट गतिविधियां सभी किए-कराये पर पानी फेर रही है ।


कन्हैया कुमार राम, निंघा , आसनसोल 

Last updated: जुलाई 28th, 2020 by News Desk Monday Morning