Site icon Monday Morning News Network

समुद्र और नदी के बीच उड़ान भरेगा जहाज, धनबाद सिम्फर के सहयोग से नवी मुंबई में तैयार हो रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट


धनबाद। समुद्र एवं उलवे नदी के बीच नवी मुंबई एयरपोर्ट में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर), धनबाद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान के वैज्ञानिक वहाँ 92 मीटर पहाड़ को तोड़ कर एयरपोर्ट का रनवे एवं टर्मिनल बनाने में तकनीकी सहयोग दे रहे हैं. सिम्फर, धनबाद के निदेशक डॉ० पीके सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी सदस्यों का वहाँ लगातार कैंप हो रहा है. वर्ष 2022 तक कार्य पूरा करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तेजी से काम हो रहा है।

तेज गति से चल रहा है काम : डॉ० पीके सिंह

सिम्फर, धनबाद के निदेशक डॉ० पीके सिंह ने कहा कि नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तकनीकी सहयोग करना सिंफर के लिए गर्व की बात है। सिंफर के वैज्ञानिक एवं तकनीकी सदस्य वहाँ लगातार कैंप कर काम कर रहे हैं। कोरोना काल में भी यहाँ के वैज्ञानिक एवं कर्मी वहाँ जाकर काम करते रहे। यह अपने तरह का अनोखा प्रोजेक्ट है। कोशिश है कि प्रोजेक्ट को समय पर पूरी कर दिया जाये। जो तकनीकी समस्याएं थी, वह लगभग दूर हो चुकी है। वहाँ पर काम बहुत तेज गति से चल रहा है।

Last updated: अप्रैल 8th, 2021 by Arun Kumar