Site icon Monday Morning News Network

सिंगापुर से मेडिकल ऑक्सीजन लेकर पानागढ़ वायु सेना स्टेशन पहुँचा जहाज. कोरोना के खिलाफ वायु सेना की मुहिम

दुर्गापुर न्यूज़। कोरोना की दूसरी लहर ने पहले से भी ज्यादा भयावह तरीके से पलटवार किया है। इन दिनों पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान जिले के कई अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। खून में ऑक्सीजन लेवर की कमी कोरोना संक्रमण के कारण कुछ मरीजों को सांस लेने में अधिक समस्या उत्पन्न होने लगी थी। जिसके कारण केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की अपील पर शनिवार को संध्या सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन लेकर 4 कंटेनर पानागढ़ वायुसेना स्टेशन पहुँचा। वायु सेना का विशेष सी -17 विमान सिंगापुर वायुसेना स्टेशन से शनिवार को सुबह रवाना हुआ था।

बता दें कि इस सप्ताह के शुरूआत से ही पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान जिले के कई बड़े अस्पतालों से बार-बार ऑक्सीजन का स्टॉक लगभग खत्म होने की खबरें आ रही थी। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में चुनावी वर्चुअल सभा कर सार्वजनिक तौर पर केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए।

काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने शनिवार की संध्या पानागढ़ वायुसेना स्टेशन पर मेडिकल ऑक्सीजन से भरा चार कंटेनर भेजा।

Last updated: अप्रैल 25th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta