Site icon Monday Morning News Network

सद्भावना सह स्वाभिमान यात्रा का सातवां दिन रहा सफल, सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव ने दर्जनों गाँव का दौरा किया

सद्भावना सह स्वाभिमान यात्रा का सातवां दिन सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव ने ब्रह्ममोरिया पंचायत एवं बेलाही पंचायत के बुढ़िया डाबर रामचक रामजीता हथिया प्रतापुर पोडो फुलवरिया बरवाडीह सनपूरा सहित दर्जनों गाँव का दौरा किया एवं जनता संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार पैसे के लिए बनाने बिगाड़ने की बात छोड़ कर विकास की बात करें उन्होंने जनता को आह्वान करते हुए कहा कि भारत में 4 सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख इसाई यही मूल आत्मा है।

इस नारे को मजबूत करना है सभी को मिलजुल कर रहना है, विकास की जो पहिया बरही विधानसभा में रुका है उसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा की जनता बड़े स्वाभिमानी हैं। यहाँ की जनता महावीर लाल विश्वकर्मा एवं भुनेश्वर प्रसाद मेहता जैसे व्यक्ति को भी सांसद बना कर भेजा बरही का इतिहास रहा है, कि यहाँ की जनता चंदा कर के विधायक एवं सांसद बनाया है, जबकि बरही के लोगों को पैसे के लिए यहाँ के जनप्रतिनिधि सम्मान और स्वाभिमान पर चोट पहुँचा रहे हैं।

Last updated: सितम्बर 7th, 2021 by News Desk Dhanbad