लोयाबाद कनकनी ग्रामीण का दूसरा गूट गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि कम्पनी ने मांग पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है। इसलिए आंदोलन स्थगित किया गया है।अगुवाई कर रहे राकेश चौहान ने कहा कि कम्पनी अगर वादे से फिरता है तो कम्पनी चलने नहीं दिया जाएगा। वार्ता में राकेश चौहान, गौतम पासवान, रामाशंकर चौहान, संजय चौहान, राजेश रविदास, अरूण भुईया,गणेश सोनकर, विजय केशरी,राज चौहान, रामजतन ठाकुर आदि शामिल थे।
Last updated: अगस्त 19th, 2021 by