Site icon Monday Morning News Network

राम अवतार कंपनी में नियोजन के लिये कनकनी ग्रमीण के दूसरे गुट ने की प्रेस वार्ता

लोयाबाद कनकनी ग्रामीण का दूसरा गूट गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि कम्पनी ने मांग पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है। इसलिए आंदोलन स्थगित किया गया है।अगुवाई कर रहे राकेश चौहान ने कहा कि कम्पनी अगर वादे से फिरता है तो कम्पनी चलने नहीं दिया जाएगा। वार्ता में राकेश चौहान, गौतम पासवान, रामाशंकर चौहान, संजय चौहान, राजेश रविदास, अरूण भुईया,गणेश सोनकर, विजय केशरी,राज चौहान, रामजतन ठाकुर आदि शामिल थे।

Last updated: अगस्त 19th, 2021 by Pappu Ahmad