लोयाबाद बाँसजोड़ा 12 नंबर बजरंगबली मन्दिर के पास हो रही गैस रिसाव का दायरा बढ़ रहा है। बारिश के बाद गैस व धुंवे ज्यादा मात्रा में दिखाई पड़ती है। इस बढ़ती गैस रिसाव के दायरे से बाँसजोड़ा -लोयाबाद जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। साथ ही बजरंगबली मन्दिर भी इसकी जद में आते देर नहीं लगेगा। लगातर इस जगह हो रही गैस रिसाव से लोगों को अब सांस लेने में दिक्कतें होने लगी है। प्रबन्धन की ओर से गैस रिसाव स्थल की भराई कराने का दावा किया गया था। लेकिन यहाँ कोई भराई का काम नहीं चल रहा है। सिर्फ सिर्फ यदुनंदन यादव को घर को ध्वस्त कर प्रबन्धन शांत बैठा हुआ है।
ज्ञात हो कि करीब 20 रोज से यहाँ गैस रिसाव शुरू हुआ। एक रोज तो झाड़ियों में आग भी पकड़ किया। यह सब यदुनंदन यादव के घर के ठीक पीछे शुरू हुआ।धीरे-धीरे यादव का घर में गैस का गंध आने लगा।घर की जमीन तपने भी लगी। फिर आसपास के लोगों की मदद से यदुनंदन को वहाँ से हटाया गया।दोनों पति पत्नी पाँव से विकलांग है। घर खाली किये जाने के बाद 11 जून को प्रबन्धन यदुनंदन का घर को ध्वस्त कर दिया।