Site icon Monday Morning News Network

सड़क के एक तरफ हाइवा खड़ा होने के कारण ग्रमीण हुए उग्र

लोयाबाद। एकड़ा में हाइवा चालकों द्वारा सड़क पर हाइवा खड़ा कर दिए जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया ।हाइवा ड्राइवर के साथ बकझक हुआ इस कारण वहाँ पर खड़ी कुछ गाड़ियाँ बिना कोयला लोड कराए वापस लौट गई।

बसीसीलएल प्रबंधन द्वारा काम में सुस्ती बरतना

वही जाम लगने का एक बड़ा कारण बसीसीलएल प्रबंधन द्वारा काम में सुस्ती बरतना बताया जा रहा है। एक हाइवा गाड़ी कोयला लोड और इन आउट करने में तकरीबन 45 मिनट लग जाता है।

बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एकड़ा के ग्रामीण एकजुट हो गए और रोड पर हाइवा खड़ा करने का विरोध करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस गशती दल मौके पर पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि वासुदेवपुर कोलियरी डंप में कोयला लोडिंग करवाने वाले हाइवा ड्राइवरो द्वारा हाइवा को रोड पर ही खड़ा कर दिया जाता है। जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। एक ओर से सड़क अवरूद्ध हो जाता है और दुर्घटनाआ की संभावना बनी रहती है।सड़क पर धूल की मोटी परत जम गई है,जीना मुहाल हो गया है।

बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता है। सड़क पर लगे हाइवा के खिलाफ पुलिस या जिला प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है। इस पर पुलिस गश्ती दल द्वारा मामले का निपटारा करते हुए रोड पर लगे हाइवा को हटवाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Last updated: जनवरी 6th, 2021 by Pappu Ahmad