Site icon Monday Morning News Network

विकास कार्य मेे लघु उद्योग की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण -मुकुंद साव

चौपारण (हजारीबाग) देश का समुचित विकास तो बड़े उद्योग से होता ही है परन्तु लघु उद्योग की भूमिका भी अति महत्तवपूर्ण है। क्योंकि कम संसाधन मेे भी लघु उद्योग चलता है। कुछ तो लघु उद्योग ऐसे हैं जो घर परिवार मिलकर भी चलाते है। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलते है, लघु उद्योग वे उद्योग है जो छोटे पैमाने पर की जाते है, तथा सामान्य रूप से श्रमिकों कि सहायता से चलाए जाते है। उक्त बातें लघु उद्योग दिवस के अवसर पर उद्योग संचालकों और श्रमिकों के नाम संदेश मेे हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के चौपारण पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसरों में वृद्धि करते हुये बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है, दूसरा मुख्य उद्देश्य आर्थिक सामान का वितरण करना है, कुटीर व लघु उद्योगों से आर्थिक सत्ता का विकेंद्रीकरण होता है।

                          सांसद मुकुंद शाव

इसलिए लघु उद्योग बहुत जरूरी है, सरकार को भी चाहिए कि लघु उद्योगों को बढ़ावा दे, हम सरकार से मांग करते है कि हर ग्राम मेे एक लघु उद्योग की स्थापना हो ताकि लोगों को रोजगार मिले, आर्थिक सत्ता का विकेंद्रीकरण हो, अभी झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था लागू है, अगर हर वार्ड में एक लघु उद्योग जो विभिन्न उत्पादनों का हो तो निश्चित रूप से बेरोजगारी समाप्त होगी, बंद पड़े कल कारखाने भी चालू करवाने की मांग सांसद प्रतिनिधि ने सरकार से की है लघु उद्योग दिवस के अवसर पर तमाम लघु उद्योग संचालकों श्रमिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें भी सांसद प्रतिनिधि ने दी है।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 30th, 2021 by News Desk Dhanbad