Site icon Monday Morning News Network

पीने का पानी की समस्या को लेकर नूपुर ग्राम वासियों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

रानीगंज। बल्लभपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत नूपुर ग्राम क्षेत्र के वाशिंदों ने आज फिर एक बार पानी की मांग को लेकर रास्ता जाम कर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ ने समस्या समाधान करने आए ग्राम पंचायत के उप प्रधान के साथ में हाथापाई में उतर गए। उनका आरोप है कि पिछले दिनों लगभग 25 दिनों से जलापूर्ति इस इलाके में नहीं हो रही है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि खानापूर्ति के लिए यहाँ टैंकरों में पानी दी जा रही है लेकिन पर्याप्त नहीं है और जो पानी दी जा रही है वह पानी बिना फिल्टर की है। जिसकी वजह से तरह-तरह की बीमारियाँ हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक लगभग 12:00 बजे से इस अंचल के महिलायेंं और स्थानीय बाशिंदा गन घरों से निकलकर बालटीन, कलसी लेकर नूपुर बावरी पारा मदनपुर जाने वाली रास्ते को जाम कर दिया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। इसकी सूचना बल्लवपुर पुलिस को दी गई । घटनास्थल पर जब बीच बचाव के लिए आंदोलनकारियों से मिलने उप प्रधान शीधानमंडल पहुँचे उन पर आक्रोशित होकर कहासुनी के साथ हाथापाई पर आंदोलनकारी उतर गए। काफी समझाने बुझाने के बाद लगभग 3 घंटे के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

घटनाक्रम को लेकर विधान मंडल ने कहा कि परब त्यौहार के दिन में सटीक रूप से पानी आदि नहीं मिलने से लोग आक्रोशित होते हैं, लेकिन हम लोग प्रयास कर रहे हैं लोगों तक पानी पहुँचाने की। बड़ी दुर्घटना घटी थी रानीगंज जल परियोजना पर सुचारु रूप से जल वितरण प्रणाली होते ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

Last updated: अक्टूबर 20th, 2021 by Raniganj correspondent