Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान केबल्स में वैकल्पिक उद्योग एवं ठेका श्रमिकों का बकाया को लेकर पुनर्वासन समिति ने किया धरना प्रदर्शन

सालानपुर। हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति की आह्वान पर सोमवार को रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स कार्यालय के गेट के समक्ष स्थानीय लोगों ने हिंदुस्तान केबल्स में वैकल्पिक उद्योग, रोजगार, ठेका श्रमिकों की बकाया एवं पीएफ।कंपनी कर्मचारियों की बकाया रुपए, क्षेत्र में रह रहे लोगों को तत्काल पुर्नवास सहित केन्द्र सरकार की उद्योगों को लेकर गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महजन ने किया, जहाँ उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की भरपाई आज यहाँ के लोग कर रहे है।

इतने बड़े उद्योगों को बंद कर क्षेत्र को वीरान कर दिया गया,राज्य मुख्यमंत्री ने पहल की जिससे क्षेत्र में उद्योग को फिर से स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य की शिल्प एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा एक महीने तक वास्तविक स्थिति एवं उद्योग लगाने की संभावनाओं के लिए निरीक्षण किया गया है। जिससे यहाँ के लोगों की खुशियाँ फिर से लौट सके और उन्हें रोजगार मिले, इसके लिए केंद्र सरकार को अपनी नीति में सुधार कर राज्य सरकार की पहल को स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि क्षेत्र में उद्योग को पुनः पुनर्जीवित किया जाए, ठेका श्रमिकों पीएफ और बकाया सहित कंपनी के कर्मचारियों का बकाया है उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए साथ ही यहाँ के विस्थापित लोगों की पुनर्वास सुनिश्चित करना होगा अन्यथा आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2022 by Guljar Khan