Site icon Monday Morning News Network

बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया

भारी बारिश से घरों में घुसा पानी

मूसलाधार बारिश ने इलाके के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया है। सेंदरा नीचे धौड़ा भूली क्वार्टर में तो क्वार्टर में पानी घुसने के वजह से रात भर जगकर गुजारा है। घर के बाहर भी इतनी पानी जमा है कि लोग कहीं आ जा भी नहीं पा रहे।

लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सुरेश यादव,केदार चौधरी,महेश साव नंदू साव मोबिन अंसारी कलवाती कुमारी,का घर जलमगन बना हुआ है। बच्चे स्कूल नहीं जा सके। कई घरों के चूल्हें नहीं जल पाया है।आरोप लगा रहे है कि नाला साफ नहीं है।इसलिए ये हाल हुआ है।

यहाँ के लोग बीसीसीएल के साथ नगर निगम को दोषी ठहरा रहे हैं। हाल लोयाबाद 7 नंबर मुस्लिम पट्टी,चौहान पट्टी सहित कई इलाक़े का बना हुआ है। लोयाबाद दुर्गामंदिर का कालोनी में घर के भीतर तो पानी घुसा ही है। छत से भी पानी टपक रहा है। इस वजह से लोग सो नहीं पाए हैं।

कनकनी हनुमान बाजार में सुबह से बिजली नहीं है।बाँसजोड़ा केबल बलाष्ट हुआ है आरएस के पास तेज बारिश के कारण यह घण्टा घटी है। मदनाडीह 3 नं मुखर्जी में अरूण केसरी का दीवार टुटा। बिजली व बारिश के चलते तमाम लोग परेशान है।

लगातार बारिश से कोलियरी में उत्पादन ठप है। डिस्पैच पर भी असर पड़ा है। बाँसजोड़ा में तमाम मशीन और वाहन जहाँ तहाँ खड़ी है।

बारिश होने से बंद पड़े ओसीपी

 

प्रबन्धन के ओर से सतर्कता बरतने के लिए कोई उपाय नहीं किये गए हैं। काम करने वाले डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी तक़रीबन सभी वाहन परियोजना से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर चुकी है।

Last updated: सितम्बर 28th, 2019 by Pappu Ahmad