Site icon Monday Morning News Network

सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से किसान कानून, मूल्य वृद्धि एवं 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ध्वंस मामले को लेकर यह जुलूस निकाला गया

रानीगंज। सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से डॉल्फिन मैदान से एक जुलूस निकाला जिसमें किसान कानून मूल्य वृद्धि एवं 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ध्वंस की गई मामले को लेकर यह जुलूस निकाला गया था । नगर परिक्रमा करते हुए नेताजी मोर पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से यह रैली संपन्न हुआ इसका नेतृत्व इनके विधायक रुनु दत्ता कर रहे थे उनके साथ महिला कमिटी की ओर से किसना दास गुप्ता भी मौजूद थे।

दत्ता ने कहा कि आज के दिन को हम लोग काला दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि आज के दिन देश को बाबरी मस्जिद ध्वंस करके एक किया गया था वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा देश का किसान मजदूर एक है किसान आंदोलन के साथ हम लोग हैं। उन्होंने अपील किया कि किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए हम सब एकजुट होकर केंद्र की बीजेपी की सरकार के विरोध में खरा रहेंगे।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2020 by Raniganj correspondent