Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में भी अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है

रानीगंज। आसनसोल नगर निगम कि और से कई दिनों से नगरनिगम वार्डों में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने वाले को हटाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है।. इसी क्रम में रानीगंज में अवैध रूप से कब्जा करने वाले को हटाया जा रहा है। कई स्थानों के दुकानदार तो स्वयं अपनी-अपनी दुकानें समेट भी ले रहे हैं।

हालांकि इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस एवं निगमलोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है । रानीगंज अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने वाले अतिक्रमण को हटाने का मुहिम शुरू की गई है लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है । कारण सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान एवं ठेला लगाने वाले से आम जनता परेशान हैं , इतना ही नहीं जिनके दुकानों के सामने जबरन फुटपाथ लगाने वाले से भी लोग परेशान हैं इतना ही नहीं रानीगंज में जाम की समस्या रोजमर्रा की जिंदगी सी बन गई है। सीआरसोल मोड़ पर जहाँ 1 दर्जन से अधिक फल एवं सब्जी दुकान सरकारी जमीन पर कब्जा कर बड़े-बड़े दुकान लगा दिए हैं, फल वाले, सब्जी वाले , चिकन, मटन, मछली वाले से खोमचे वाले ने पूरे एन एस बी रोड के किनारे बने फुटपाथ को अपने आगोश में ले लिया है। सीआरसोल रामबगान मोड़ पर जहाँ तहाँ ठेला वाले अपने ठेला भी लगा देते है, जिससे अक्सर जाम की समस्या लगी रहती है। हाल रानीगंज के बड़ा बाजार, सी आर रोड ,डालपट्टी एवं खाडसुली में भी रहती है।

इस संबंध में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(फास्बेक्की) के अध्यक्ष सह रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आर पी खेतान का कहना है कि रानीगंज में जाम की समस्या से लोगों ने अब जीना सीख लिया है। इस शहर में रानीगंज के पंजाबी मोड़ से रानीगंज बोरो ऑफिस तक आने के लिए महज 3 किलोमीटर का रास्ता का तय करने के लिए कभी-कभी 1 से 2 घंटे भी लग जाया करते हैं, परेशानी तो तब हो उठती है जब कार्यालय और विद्यालय का समय होता है, छात्रों को विद्यालय तथा कर्मचारियों को अपने कार्य में ऑफिस जाना होता है। परेशानी का सबब तब बन जाती है जब इस जाम में कोई एंबुलेंस फंस जाती है।

उन्होंने आसनसोल नगर निगम के प्रशासक चैयरमेन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल नगर निगम के आसनसोल, कुल्टी अंचल में अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है,जो सराहनीय है,रानीगंज में भी कार्यवाही होनी चाहिए।.हालांकी रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर का दावा है कि रानीगंज में पहले वाली अब जाम की समस्या नहीं रही है।

दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक रानीगंज में कभी शहर में जाम हुई ही नहीं है, वहीं उनका कहना है कि मालो की लोडिंग अनलोडिंग रास्ते में करने से कभी कभार जाम की स्थिति बन जाती है। इस संबंध में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी का कहना है कि आसनसोल नगर निगम ने 106 वार्डों में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है ,चाहे वह आसनसोल हो कुल्टी, बराकर हो या रानीगंज सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा ।

Last updated: नवम्बर 21st, 2021 by Raniganj correspondent