Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में पुजारियों को भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू

दुर्गापुर। बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के पुजारियों को एक हजार रुपया मासिक भत्ता देने की घोषणा की है। इसी के मद्देनजर दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय के नीचे तथ्य और संस्कृति केंद्र में सनातन ब्राह्मण संप्रदाय के पुजारियों को आवेदन पत्र जमा देने की प्रक्रिया शुरू हुई। रविवार को विभिन्न मंदिरों के 50 पुजारियों ने आवेदन पत्र जमा किया। कोरोना परिस्थिति के कारण निर्धन सनातन ब्राह्मण संप्रदाय के पुजारियों की आर्थिक दशा बहुत ही दयनीय हो गई थी। सनातन ब्राह्मण को गुजर बसर करने में काफी कठिनाई होती है।

दुर्गापुर के एक पुजारी ने कहा कि कोरोना परिस्थिति में मंदिर बंद रहने के कारण भक्त पूजा करने नहीं आ रहे थे। अब मंदिर तो खुल गया लेकिन संक्रमण के भय से भक्त लोग बहुत कम संख्या में पूजा करने आ रहे हैं। राज्य केमुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पुरोहित भत्ता प्रकल्प शुरू होने से हम लोग खुशी हैं। इस प्रकल्प के पहले से राज्य सरकार वकफ बोर्ड की ओर से इमाम को भत्ता दिया जाता है।

बताते चलें कि राज्य सरकार ने पुजारियों का भत्ता देने की घोषणा करने के बाद हाईकोर्ट में जन स्वार्थ का मामला हुआ है। इस वितर्क के बीच दुर्गापुर में पुजारियों का भत्ता देने के लिए आवेदन पत्र जमा लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।


रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Durgapur Correspondent