Site icon Monday Morning News Network

सीएचसी चौपारण में महिला चिकित्सक की लगातार अनुपस्थिति से महिला रोगियों की मुश्किलें बढ़ी

26 पंचायत के बड़ी आबादी वाले प्रखंड चौपारण में महिला चिकित्सक की कमी लगातार महसूस की जा रही है। बताते चलें कि सीएचसी चौपारण में महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति से प्रखंड की महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक कि एनसीडे में मजबूरन पुरुष डॉक्टर को सेवा देनी पड़ रही है। ऐसे में यह विडंबना ही कही जाएगी।

मालूम हो कि लगभग 2 वर्ष पूर्व इस अस्पताल में महिला चिकित्सक के रूप में रुचिका मोहन पसीने की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन बड़ी मुश्किल से योगदान देने के बाद भी उनकी लगातार अनुपस्थिति महसूस की गई। शनिवार को भी एएनसीडे मैं चेकअप कराने आई कई महिला रोगियों को निराश होकर बिना चेकअप के ही घर लौटना पड़ा।

इसी संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ० भुनेश्वर ग्रुप ने पूछे जाने पर बताया कि लगातार वरीय पदाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी रुचिका मोहन पसीने के खिलाफ कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है यही कारण है कि वह ड्यूटी करने नहीं आती है। अब ऐसे में आसपास के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाली महिला रोगियों की परेशानियों को समझा जा सकता।

Last updated: नवम्बर 13th, 2021 by Aksar Ansari