Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन हटने के साथ ही बढ़ने लगी जाम की समस्या

सप्ताहिक लॉकडाउन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लेकिन लॉकडाउन के हटने के साथ ही रानीगंज के बाजार जाम की समस्या में फिर से एक बार उलझ गई । विशेषकर लाइफ लाइन एनएसबी रोड इस जाम के शिकार इस प्रकार से है कि वाहन चलाना भी जानलेवा साबित हो सकती है। जबकि रेलगाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। मिनी बस एवं बड़े बसों की संख्या लगभग नदारद है। इसके बावजूद भी इस प्रकार के जाम से आम लोग परेशान हो रहे हैं।

लोगों का आरोप है कि पिछले 3 दिन लगभग रानीगंज बंद रहे। स्कूल कॉलेज तो पहले से बंद है। सरकारी दफ्तर बैंक आदि सभी बंद रहा। एकाएक बाजार के खुलने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है लेकिन ट्रैफिक विभाग की लापरवाही की वजह से ही यह जाम लग रही है।

एनएसबी रोड को लेकर अब स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड का चौड़ीकरण किया गया जो बरसों से मांग थी लेकिन इसका लाभ लोग नहीं उठा पा रहे हैं इसकी वजह है कि सड़कों तक अतिक्रमण है। दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन भी बेरोकटोक पार्किंग की जा रही है।

इसका एक मूल कारण है । दूसरी ओर चौड़ीकरण के पश्चात जिसे चोरी की गई है उस पर छोटे वाहन नहीं चल रही है कुल मिला जुला कर ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने की वजह से यह स्थिति बनी है यही वजह है कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन आमतौर पर यहाँ देखने को मिल रही है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2020 by Raniganj correspondent