Site icon Monday Morning News Network

फूल लॉकडाउन में मटरगश्ती कर रहे युवकों को भूली पुलिस ने मेढ़क बना दौड़ाया

धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गयी है। जिसको सफल बनाने को लेकर प्रशासन भी मुस्तेद दिखी। इसी क्रम में भूली ओपी क्षेत्र स्थित बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक पर विशेष अभियान के तहत मास्क नहीं पहनने वाले और बेवजह सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही करती नजर आई।

सड़कों पर बेवजह निकलने वाले और बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को पकड़ कर पुलिस ने पहले तो उनसे कान पकड़ कर उठकबैठक कराया और इसके बाद उनसे सड़क पर मेंढक दौड़ भी करवाया। बाद में पुलिस ने उन लोगों को कोरोनाकाल को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

सब इंस्पेक्टर संतोष रजक ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन सफल रहा है। दुकानें बन्द है। कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए जिन्हें समझा कर छोड़ दिया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजद थे।

Last updated: जून 21st, 2021 by Arun Kumar