आलू का कालाबाज़ारी करने वाले पांडेश्वर बाजार के एक व्यवसायी को पुलिस ने पकड़कर थाना में लायी है । बताया जाता है कि सदानन्द बर्नवाल नामक आलू व्यवसायी अपने आलू गोदाम से 800 रुपया प्रति बैग की जगह 850 रुपया वसूल रहे थे।
कि खरीदने वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से किया पुलिस ने आलू की दर ज्यादा लेने पर सदानन्द बर्नवाल को थाना लेकर पूछताछ कर रही है बताया जाता है। उक्त व्यवसायी पांडेश्वर चैंबर ऑफ कमर्स का सदस्य भी है और एक पद पर है ।
मुनाफाखोरी करने वालों की खबर पुलिस को दें
थाना प्रभारी संजीव दे ने बताया कि बाजार में काला बाज़ारी करने वालों और दर से ज्यादा पैसा लेने वालों के खिलाफ प्रशासन के तरफ से कार्यवाही होती रहेगी जनता को जागरूक होकर इसका विरोध करने के साथ पुलिस को सूचना देना होगा । जिन किराना दुकानदारों ने सामानों की कीमतों में वृद्धि किया है। इसकी जानकारी पुलिस को दें ।
Last updated: मार्च 26th, 2020 by