Site icon Monday Morning News Network

सर पर रड के हमले में हुए घायल व्यक्ति ने दिया फर्द बयान

loyabad police station

लोयाबाद पुलिस ने मंगलवार की शाम को इनामूल उर्फ सोनु के फर्द बयान पर राजा खान और गोलु उर्फ रेमबो सहित तीन अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। राजा खान लोयाबाद नया धौड़ा और गोलू लोयाबाद दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला बताया जाता है।

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 16 अक्टूबर की शाम को इनामूल लोयाबाद हटिया में सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था थे कि उक्त आरोपियों ने रोक कर उस पर रड से हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया। घायल युवक का उपचार एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। मारपीट का कारणों का पता नहीं चल सका है।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by Pappu Ahmad