लोयाबाद पुलिस ने मंगलवार की शाम को इनामूल उर्फ सोनु के फर्द बयान पर राजा खान और गोलु उर्फ रेमबो सहित तीन अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। राजा खान लोयाबाद नया धौड़ा और गोलू लोयाबाद दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला बताया जाता है।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 16 अक्टूबर की शाम को इनामूल लोयाबाद हटिया में सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था थे कि उक्त आरोपियों ने रोक कर उस पर रड से हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया। घायल युवक का उपचार एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। मारपीट का कारणों का पता नहीं चल सका है।
Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by