Site icon Monday Morning News Network

नशे की हालत में होलिका दहन के दौरान आग में कूदा व्यक्ति 80 प्रतिशत जला

लोयाबाद कनकनी हनुमान बाज़ार के सात नंबर में 40 वर्षीय बबलू कुमार होलिका दहन की आग में कूद गया। लोगों की माने तो बबलू नशे में था, और वह नशे की हालत में ही, होलिका दहन के दौरान आग में कूदा। इसमें में 80 प्रतिशत जल गया है। उसका इलाज बोकारो बीजीएच में किया जा रहा है। उसके लिए आर्थिक मदद की अपील भी की जा रही हैं। सोशल मीडिया में मदद के लिए फोन पर नंबर भी जारी किया गया है।

रात डेढ़ बजे होलिका दहन की आग में कूदा

बताया जाता है कि रात करीब डेढ़ बजे कनकनी 7 नंबर में होलिका दहन किया जा रहा था। ग्रामीणों की माने तो बबलू अपने घर में सो रहा था,उसे मालूम चला कि होलिका दहन शुरू हो चुका है तो वह उठकर बाहर आया और सीधे होलिका दहन की आग में कूद गया, जितना तेजी से वह आग में घुसा उसे दुगनी तेजी से वह बाहर आया, और जमीन पर गिर गया। घटना में वह काफी झुलस गया था। लोगों ने उसे तुरन्त एसएनएमसीएच ले जाया गया, लेकिन उसकी हालात को देखते हुए बोकारो बर्निंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बबलू पकौड़ी की दुकान चलकर परिवार का पालन पोषण करता है। उसके दो बच्चे एक लड़का और लड़की है। कनकनी सात नंबर उसका ससुराल बताया जाता है। कुछ लोगों ने यह भी कहा बबलू पर किसी ने तंत्र विद्या का जादू कर दिया था, इसलिए वह उसी आवेश में कूद गया।

Last updated: मार्च 20th, 2022 by Pappu Ahmad