Site icon Monday Morning News Network

घर जाने के लिए मालगाड़ी के वैगन में बैठ गया था युवक , ऊपर से डाल दिया गया कई टन कोयला

ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी रेलवे साइडिंग में बुधवार की घटना चमत्कार,लापरवाही,और कोरोना के भय से परिपूर्ण व्यथा है । जहाँ सैकड़ों टन कोयले के नीचे वागन में दबे युवक ने मौत को मात देकर एक बार फिर यह साबित कर दिया-“जाको राखे सैया मार सके ना कोय ” .

घर जाने के लिए मालगाड़ी के वैगन में बैठ गया था युवक

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात खाली वागन मेजिया थर्मल पॉवर में कोयला ले जाने के लिए बंजेमारी रेलवे साइडिंग पर पहुँची थी । इसके पूर्व में रानीगंज में खड़ी वागन को देखकर मेदनीपुर खड़गपुर निवासी गुरुपद्दो दुलाई(46) घर जाने के लिए वागन में सवार हो गए ।

वैगन की जाँच किए बिना ही ऊपर कोयला लाड़ दिया गया ।

इधर कोल आपूर्ति के लिए साइडिंग में बुधवार की तड़के सुबह पहुँची मालगाड़ी, को लोडर से आनन-फानन में वागनो में कोयला लोडिंग प्रारंभ हो गयी, इसी क्रम में गुरुपद्दो दुलाई कई फिट नीचे कोयला में जिन्दा दफ़न हो गए ।

ट्रैकमैन ने सुनी कराहने की आवाज

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 11 बजे मालगाड़ी खुलने से पहले ट्रैक मैन जब पटरी की जाँच कर रहे थे तभी वागन के अन्दर से किसी की कराहने की आवाज़ सुनी, ट्रैक मैन ने तत्पश्चात घटना की जानकारी ईसीएल प्रबंधन को दी, जिसके बाद कोलियरी एजेंट मदन मोहन कुमार की नेतृत्व में डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद युवक को जिन्दा वागन से रेस्क्यू किया गया।

कोयला हटा कर युवक को जिंदा निकाला गया

युवक को निकालने के लिए कोयला हटाते हुये मजदूर

मौके पर स्थित एम्बुलेंस से युवक को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहाँ उसका इलाज चल रहा है । मामले को लेकर कोलियरी एजेंट मदन मोहन कुमार ने बताया कि गाड़ी नहीं मिलने के कारण युवक मालगाड़ी के वागन में सवार होकर घर जाने का प्रयास कर रहे थे, किन्तु स्लोपिंग वागन में फिसल जाने के कारण ऊपर उठ नहीं पाया होगा, हालाँकि वागन लोडिंग के पूर्व जाँच क्यों नहीं हुई के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बहुत ही कम कर्मचारी है । जिसके कारण जाँच नहीं हो पाई, हालाँकि उन्होंने आगे से लोडिंग के पूर्व वागनो की जाँच कर लेने की बात कही है ।

घटना की खबर पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी

दूसरी ओर घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी, और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, इस प्रकरण में लॉक डाउन की भी धज्जिया उड़ाई गयी, और पुलिस से लेकर ईसीएल प्रबंधन तक घटना स्थल पर मूकदर्शक बनी रही, पूरे प्रकरण में बंजेमारी कोलियरी मैनेजर यूपी चौधरी भीड़ नहीं मिडिया कर्मियों को ही हटाते नज़र आए, उन्होंने पूरी घटना क्रम पर पर्दा डालने एवं मीडियाकर्मियों को हटाने का भरपूर प्रयास किया जिससे स्थानीय कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही पर पर्दा डाला जा सके।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Guljar Khan