Site icon Monday Morning News Network

सरकार द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन के विरोध में विभिन्न संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

धनबाद। कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय की बात करते हुए सूबे की सरकार द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन जिसमें नदी घाट तालाब एवं जलाशयों में इकट्ठे होकर छठ व्रत नहीं करने की निर्देश दी गई है।

उसके खिलाफ विभिन्न संगठन के लोगों ने सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया एवं सरकार विरोधी नारेबाजी की ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

हालांकि धनबाद थाना प्रभारी ने लोगों को पुतला दहन करने से रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने।

लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर था कि जब बेरमो और दुमका उपचुनाव में भीड़ भाड़ वाली रैली की गई और पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के जनाजा में लाखों की भीड़ उमड़ी तब कोरोनावायरस का खतरा नहीं फैला और जब लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने की बारी आई तो कोरोना का भय फैल गया। यह सरकार की दोहरी नीति है। सरकार इसाई मिशनरियों के इशारे पर काम कर रही है इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: नवम्बर 16th, 2020 by News Desk Dhanbad