पाथरडीह मोहन बाजार ट्रैफिक कॉलोनी लोको बाजार मैं रह रहे लोगों को रेलवे द्वारा विस्थापित किए जा रहे लोगों की समस्या को लेकर झारखंड के महामहिम राज्यपाल से मिलकर धनबाद जिला से एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में महामहिम राजपाल जी से मांग किया कि 60 वर्षों से रह रहे लोगों को पुनर्वास का प्लान किए बगैर रेलवे द्वारा लोगों के आशियाना को तोड़ने का काम कर रहे हैं, महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग किया कि पहले गरीब बेबस लाचार लोगों को पुनर्वास किया जाए तत्पश्चात उन्हें बेघर करने का सोचा सभी पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था देते हुए घर तथा जमीन मुहैया कराया जाए ।
प्रतिनिधिमंडल में शिबू आर्मी के संस्थापक सह झामुमो नेता मदन राम ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमिटी के झरिया प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव भगवान दास कॉंग्रेस कमिटी ओबीसी मोर्चा के झरिया प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल नोनिया हरिओम कुमार जी उपस्थित थे।