Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी-मैथन डैम को जोड़ने वाली एक मात्र लाइफ लाइन ब्रिज खतरे में, घट सकती है बड़ी दुर्घटना

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी से मैथन डैम को जाने वाली मार्ग पर मंदिर के निकट स्थित डिवीसी द्वारा निर्मित पुल(ब्रिज) अत्यंत पुराना होने के कारण दुर्घटना और खतरे की बाट जोह रही है। बंगाल की ओर से मैथन डैम पहुँचने के लिए यह मार्ग एकमात्र विकल्प है। अलबत्ता ऊपर से स्वास्थ्य दिखाई देने वाली यह पुल अंदर से खोखला हो चुकी है, ब्रिज के निचले भाग में लगी लोहे की चैनलों में जंग लग चुकी हैं, इतना ही नहीं सीमेंट स्लैब में अनगिनत दरार भी पड़ चुकी है, जबकि जगह-जगह से छिलका गिर जाने के कारण रॉड दिखने लगी है।

मेंटेनेंस नहीं होने तथा अनदेखी के कारण पिलर को फाड़ कर पेड़ निकल आया है। जानकारों की माने तो समय के साथ इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है, जबकि नव वर्ष पर सैलानियों से भरी बसों और वाहनों की संख्या और भी बढ़ जाती है, मनमानी की आलम यह है कि लोग ब्रिज के ऊपर ही वाहनों को पार्क कर देते है। कुल मिलाकर इस जीवन रेखा सामान पुल की वजूद आज ख़तरे में है, जिसको लेकर कोई सजग नहीं है। समय रहते यदि सकारात्मक पहल नहीं उठाया गया तो, दुर्घटना, यातायात बाधित, और कल्याणेश्वरी से मैथन डैम मार्ग अवरुद्ध जैसी स्थिति उत्पन हो सकती है। मामले को लेकर डिवीसी सूचना जनसंपर्क अधिकारी अपूर्वो साह से समपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मामले को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित कर जल्द ही पुल का निरीक्षण किया जाएगा।

इस संदर्भ में सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर डिवीसी अधिकारियों को आवेदन दिया जाएगा। आम जनता और यातायात बाधित न हो इसके लिए सालानपुर पंचायत समिति हर प्रकार से तत्पर है। चुकी यह एक बड़ा मामला है। जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। पूरे प्रकरण में डिवीसी प्रबंधन के साथ मिलकर सकारात्मक पहल किया जाएगा साथ ही सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by Guljar Khan