Site icon Monday Morning News Network

बंद पड़े इकलौते पुस्तकालय का फिर से होगा संचालन: उपायुक्त

साहिबगंज। शिक्षा ग्रहण करने वाले शहरवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। उपायुक्त रामनिवास यादव ने साल भर से बंद पड़े शहर के इकलौते पुस्तकालय को फिर से संचालित करने का निर्देश दिया है। शहर के सेंट्रल बैंक के समीप महजन पट्टी के सरस्वती सदन में शहर का एक मात्र पुस्तकालय कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से ही बंद पड़ा था।

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल ने जिला उपायुक्त से पुस्तकालय खोलने की मांग की थी। आज उपायुक्त रामनिवास यादव, आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किसकोट्टा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, एनडीसी संजय कुमार सहित शहर के गणमान्य लोगों ने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया एवं बंद पड़े पुस्तकालय को शीघ्र खोलने की अनुमति दी।जिससे अधिक से अधिक पाठक इसका लाभ उठा सकें। कोविड-19 का अनुपालन करते हुए पुस्तकालय खोलने की सूचना से शहर के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संघटनों ने उपायुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया है।

कार्यालय परिसर में अपने समस्याओं के निपटारे के लिए मिलने आए आम जनता से उनकी समस्याएं सुनी

इस दौरान उनकी समस्या सुनते हुए आश्वासन दिया की समस्या का जल्द निपटारा कर दिया जाएगा एवं इसी क्रम में अनुकंपा एवं सरकारी जमीन के लिए मिलने आए महिलाओं से मिलते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा करने के लिए कहा।

आम जन भय मुक्त होकर अपनी समस्याओं के निदान हेतु मिल सकते हैं। जिला प्रशासन हमेशा आम नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर है तथा जिला प्रशासन आम नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध है।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj