Site icon Monday Morning News Network

हजारी धमना में मनरेगा योजना में लूट की मामला उजागर होने के बाद जाँच में पहुँचे बीपीओ एवं जई

चौपारण प्रखंड के पंचायत सिंघरावा के ग्राम हजारी धमना में मनरेगा योजना में कथित बिचौलिया और मनरेगा कर्मी के गठजोड़ से बगैर काम किए लाखों रुपए की निकासी का मामला प्रकाश में आने के बाद मंगलवार को बीपीओ गोपाल प्रसाद एवं संबंधित विभाग के जई जाँच के लिए हजारी धमना पहुँचे। साथ ही मामले में आरोप लग रहे लोगों से पूछताछ की। मालूम हो कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों में मामलों को लेकर प्रमुखता से न्यूज़ चलाई गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप विभाग के वरीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच करने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि यह बात सामने आ रही थी कि उक्त ग्राम में मनरेगा योजना में कथित बिचौलियों और मनरेगा कर्मी के गठजोड़ से बगैर काम किए ही लाखों रुपए की निकासी कर ली गई थी। इसका भंडाफोड़ करने के लिए गाँव के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता विधायक सा निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, उपायुक्त हजारीबाग के अलावा मनरेगा आयुक्त सहित कई वरीय अधिकारियों को शिकायत किया गया था। बाद में सच छुपाने वह अपने को पाक साफ दिखाने के उद्देश्य से आनन-फानन में काम करने का दिखावा किया जा रहा था। जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी, इसी का जाँच करने के लिए अधिकारी पहुँचे थे।

Last updated: नवम्बर 30th, 2021 by Aksar Ansari