Site icon Monday Morning News Network

मोदी के जनसभा में जितने लोग आए थे उसी मैदान में उसका 3 गुना लोग ममता बनर्जी की जनसभा में आएंगे: सुब्रतो भट्टाचार्य (तृणमूल लीगल सेल के सभापति)

हुगली जिले के शाहगंज इलाके के डनलप मैदान में कल 24 फरवरी को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक जनसभा को संबोधित करेंगी। हुगली तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं, टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भी खुला चैलेंज कर दिया है कि मोदी के जनसभा में जितने लोग आए थे उसका 3 गुना लोग ममता बनर्जी की जनसभा में आएंगे।

तृणमूल लीगल सेल के सभापति सुब्रतो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हम लोग जनसभा में उपस्थित रहेंगे, हमारे लीगल सेल के लगभग 100 वकील अपने यूनिफॉर्म में जनसभा मैं उपस्थित रहेंगे। उन्होंने विरोधी पार्टी को चैलेंज करते हुए कहा जिस मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली मैं जितने लोग आए थे उसका 3 गुना लोग हम ले जायेंगे। उन्होंने कहा पेट्रोल और गैस का दाम बढ़ते जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी क्या कर रहे हैं, उनका कोई योजना ठीक से नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के जनता के लिए कई सारी योजनाएँ चला रही हैं। डनलप करखाने पर उन्होंने कहा इससे पहले भी कई बार दिल्ली से बहुत सारे लोग आ चुके हैं पर डनलप कारखाने पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला हमारी ममता बनर्जी की सरकार डनलप के पुराने मजदूरों भाता देंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोशिश से डनलप कारखाना यदि खोला गया तो बहुत लोगों का उपकार होगा: सुब्रतो भट्टाचार्य


उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 24 फरवरी को हुगली डनलप में होने वाली जनसभा के विषय में लॉ क्लर्क के सभापति ने कहा हम लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा में बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की जनता के लिए बहुत कुछ कर रही हैं। हम लोग लॉ क्लर्क से बस भर के लोगों को ले जाएँगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोशिश से डनलप कारखाना यदि खोला गया तो बहुत लोगों का उपकार होगा। हम अपने मुख्यमंत्री के साथ हैं।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2021 by Subhash Kumar Singh