Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है , शनिवार से लॉकडाउन लागू

शनिवार से रानीगंज के वार्ड नंबर 88 एवं 89 लॉकडाउन की  गई है।

वार्ड नंबर 88 अंतर्गत कॉलेज पाड़ा, हुसैन नगर, तारबंगला , टिकिया पाड़ा, एतवारी मोड़, एन एस बी रोड का एक हिस्सा,पी एन मालिया रोड आदि क्षेत्र पड़ते  हैं ।

वार्ड नंबर 89 अंतर्गत राजा बांध, मारवाड़ी पट्टी, डोमपाड़ा,नबी नगर,डॉ० एम एन घोष रोड, हिलबस्ति ,कसाई मोहल्ला,शिव मंदिर रोड,एम जी रोड, सी आर रोड, चूड़ी पट्टी, जे सी मण्डल रोड एवं जी सी मंडल रोड है। लॉकडाउन के दौरान कई सड़कों को ब्लॉक भी किये जायेंगे।

रानीगंज में दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, एवं बुधवार तक जहाँ शहर एवं ग्रामीण अंचल को लेकर कोरोनावायरस के 27 मरीज थे मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई। जहाँ बोरो 2 अंचल में 40 जबकि ग्रामीण अंचल में 12 मरीज पाए गए हैं, जिनमें अब तक 16 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दी गई है ।

ज्ञात हो कि गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण अंचल में कुल 15-15 पॉजिटिव मरीज पाए गए,  जिसमें अब तक वार्ड नंबर 88 में सबसे अधिक 11 मरीज, जबकि वार्ड नंबर 89 में 8 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

इसी तरह वार्ड नंबर 33 में 2 ,वार्ड नंबर 34 में चार, 35 में एक, 37 में एक, 90 नंबर वार्ड में एक, 91 नंबर वार्ड में 3, वार्ड 92 नंबर में 4 जबकि 93 नंबर वार्ड में 5 मरीज पाए गए हैं।

मेयर परिषद सदस्य दिबेन्दू भगत के नेतृत्व में रानीगंज के राम बागान क्षेत्र स्थित एक व्यवसाई के घर सैनिटाइज किया गया।

रानीगंज के कोरोना वायरस प्रभावित इलाका राजाराम साहिबान इलाके को सैनिटाइज़ किया गया ।  नगर निगम के मेयर के नेतृत्व में बैठक की गई ,जिसमें यह निर्णय लिया गया की कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए 15 दिनों का लॉकडाउन  जरूरी है ।

इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के निगमायुक्त खुर्शीद अली कादरी, आर टी ए विभाग के वी शिवदासन दासु, मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिबेन्दू भगत,  जलापूर्ति पूर्ण शशि राय ,रानीगंज के बीडीओ  अभिक बनर्जी , रानीगंज के थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती सहित रानीगंज के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 18th, 2020 by Raniganj correspondent