Site icon Monday Morning News Network

आज शाम 3:00 बजे से थम गया पंचायत चुनाव प्रचार का शोर

चौपारण प्रखंड के चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए कटिबद्ध है। चार लाख चालीस हजार 49 वोटर करेंगे 2545 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस निमित्त तमाम उपाय किए गए हैं। चुनाव प्रचार का शोर 12 मई को दोपहर 3:00 बजे से थम गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी बताया कि प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होना है। इस दिन लोग सुबह 7:00 बजे से दिन के 3:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बताया कि प्रथम चरण का चुनाव चौपारण, बरही, बरकट्ठा चलकुसा वा पदमा में होना है। मतगणना 17 मई को कृषि बाजार प्रांगण में होगी 17 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा।

प्रथम चरण के मतदान में चार लाख 40 हजार 49 प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य मुखिया पंचायत समिति सदस्य, वा जिप सदस्य के लिए भाग्य आजमा रहे 2545 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे।

Last updated: मई 12th, 2022 by Aksar Ansari