Site icon Monday Morning News Network

रॉयल केयर अस्पताल की नवनिर्मित आर आई क्यों सेंटर का उद्घाटन रानीगंज के विधायक एवं एपीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया

रानीगंज। रॉयल केयर अस्पताल की नवनिर्मित आर आई क्यों सेंटर का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रानीगंज के विधायक एवं एपीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि हम लोगों ने पिछले 2 वर्षों में वह स्थिति देखी है जिसका बयान करना कठिन है। माँ के आँखों के सामने बेटे की मौत को देखा ऐसे अनेकों घटनाएं घटी है। कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र की व्यवसाई हो गया है इसमें कोई दो मत नहीं है 4 से 5 चिकित्क मिल जाते हैं और अस्पताल नर्सिंग होम खोलकर व्यवसाय के क्षेत्र में उतर जाते हैं लेकिन आज भी अनेकों अच्छे चिकित्सक हैं जो गाँव गंज में रहकर सेवा कर रहे हैं लेकिन इस अस्पताल में जिस रूप से महामारी के समय में सेवा का हाथ बढ़ाया और सेवा किया इसके लिए मैं सोंच रहा था कि सार्वजनिक जगहों पर जाकर ही इस बात को कहूँगा मौका आज मिली है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य साठी काट पर चिकित्सा करने वाले इस अस्पताल को जहाँ धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने कई अस्पतालों के खिलाफ भी अपनी बात को रखें। आई एम ए के पश्चिम बंगाल राज्य उपाध्यक्ष डॉ० एसके बासु ने कहा कि इस अस्पताल के प्रति नजरिया अस्पष्ट रखते हुए इनका सहयोग करें।

इस अंचल के लिए काफी उपकार किया है। डॉक्टर जेपी भट्टाचार्य ने न्यूरो नेफ्रों हॉट अर्थो जैसे चिकित्सा सुविधा मिले इस पर भी अपना विचार रखें। और कहा कि मुझे इंफ्राष्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का और मौका मिला तो 104 बेड वाली इस अस्पताल को और आगे ले जाएँगे। डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहा है कि प्रथम जो चरण में जो भी आवश्यकता हो चिकित्सा कि उसे हम लोग करें चाहे उनके पास पैसे हो या ना हो ।

Last updated: मार्च 10th, 2022 by Raniganj correspondent