Site icon Monday Morning News Network

युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, न्याय की मांग लिखे तख्ती के साथ निकाली गई शव यात्रा

भाटपाड़ा के काकिनारा एक नंबर गली में रहने वाले 20 वर्षीय युवक जमाल अख्तर का कल शव यात्रा निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की तादात में इलाके के पुरुष और महिला शामिल थें।

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले शंकरपुर इलाके में एक क्षत-विक्षत शव को देखा गया, जिसकी पहचान कंकिनारा से गायब हुए 20 वर्षीय युवक जमाल अख्तर के रूप में की गई ।जमाल अख्तर एक साधारण मिल मजदूर था जिसकी इस प्रकार से नृशंस हत्या लोगों के लिए सवाल पैदा कर रही है।

शव को कल परिवार को सौंप दिया गया। हाथों में न्याय की मांग लिखे तख्ती लेकर शव यात्रा निकाली गई। स्थानीय निवासियों कि माने तो इस हत्या के पीछे भी यही के युवकों का हाथ बताया जाता है। पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा था या यह कोई राजनीतिक हत्या थी।

परिवार वालों की मांग है कि जल्द से जल्द हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया जाय और जिस प्रकार उसने इस हत्या को अंजाम दिया है उसे भी फांसी की सजा दी जाए।

Last updated: अगस्त 29th, 2020 by Sudhir Singh