Site icon Monday Morning News Network

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फेसबुक के जरिए रची थी हत्या की साजिश

धनबाद। दामोदरपुर सोमनगर के रहने वाले पान मसाला कारोबारी मुकेश पंडित की 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, धनबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुकेश की पत्नी नीलम देवी और उसके प्रेमी उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि उज्जवल की निशानदेही पर मुकेश का मोबाइल और हत्या में उपयोग किया गया पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है।

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुकेश पंडित के घर के बगल में ही उज्जवल शर्मा का घर था और मुकेश की दुकान में काम करता था, इससे उज्जवल शर्मा का मुकेश के घर आना-जाना शुरू हो गया, इसी दौरान उज्ज्वल का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इसके बाद दोनों मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे, इसलिए मुकेश की पत्नी और उज्जवल ने मिलकर साजिश रची और उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि हत्या को अंजाम तक पहुँचाने के लिए उज्ज्वल शर्मा ने लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया, फेसबुक अकाउंट से पहले मैसेंजर के जरिए मुकेश से दोस्ती की, दोस्ती बढ़ने के बाद उज्ज्वल मैसेंजर के जरिए मुकेश से बातचीत करने लगा. 25 मार्च की रात मैसेंजर से बातचीत के दौरान ही उज्ज्वल ने मुकेश को मिलने के लिए दामोदरपुर फुटबॉल ग्राउंड बुलाया और मुकेश को गोली मारकर हत्या कर दी।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2022 by Arun Kumar