Site icon Monday Morning News Network

नगर निगम द्वारा विभिन्न गली मोहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव का कार्यक्रम चलाया गया

लोयाबाद में नगर निगम द्वारा गुरुवार को सेनेटाइज का कार्यक्रम चलाया गया। अग्निशमन यंत्र के द्वारा ब्लीचिंग पॉवडर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट का मिश्रण से पूरा वार्ड 08 के विभिन्न गली मोहल्ले में छिड़काव किया गया। इसमें निगम कार्यपाल अधिकारी प्रेम प्रकाश सर्किल इंस्पेक्टर रमेश कुमार प्रसाद एवमं पार्षद महावीर पासी खुद खड़े होकर सेनेटाइज के काम में लगे रहे।

एकड़ा से शुरू की गई सेनेटाइज का अभियान लोयाबाद, बाँसजोड़ा, कनकनी,आदि क्षेत्र में करने के बाद वार्ड 04 में किया गया। करीब 15 मजदूरों के सहारे युद्धस्तर पर यह अभियान चलाया गया।

सर्किल इंस्पेक्टर रमेश कुमार प्रसाद ने बताया कि दो केमिकल के मिश्रण से सेनेटाइज किया जा रहा है। इसका असर करीब एक सप्ताह तक रहेगा। कहा कि निगम चाहता है कि यहाँ के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।इसमें खुद की भलाई से लेकर परिवार ,पड़ोसी एवं देश तक के हित की बात शामिल है।

लोग कोरोना वायरस के नजाकत को गम्भीरता से ले।कार्यपाल अधिकारी प्रेम प्रकाश ने लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाने की अपील की है। पार्षद महावीर ने कहा कि यहाँ के जनता के लिए निगम के कर्मी जान जोखिम डालकर लोगों को सुरक्षित करने का काम कर रहा है।

जरा सी गलती लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। लोग अपना ख्याल रखे मौके जमाल मंसूरी पुनपुन सनजीत आदि मुख्य कर्मी शामिल थे।

Last updated: मार्च 26th, 2020 by Pappu Ahmad