Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समाज सबसे अधिक गुमराह इनका उपयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए किया जाता है : नाजिया इलाही खान (सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता)

रानीगंज। रानीगंज सुरक्षा सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित एक समारोह में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने कहीं की तीन तलाक पर जो जीत मुझे मिली है वह पूरे मुसलमान महिलाओं को मिली है । आज उन्हें स्वतंत्रता मिली है, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज भी मुस्लिम समाज में जागरूकता कम है। हमें बचपन से ही हमारे माता पिता ने सिखाया की समाज के प्रति दायित्व , समर्पण। हमें कभी भी यह नहीं सिखाया गया कि बुर्का कैसे पहनी जाए। आज जरूरत है तमाम मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करना और देश हित में काम करना।

बीजेपी के संदर्भ में यही समझाया जाता है कि वह सांप्रदायिक पार्टी है। ऐसा नहीं है। मैं बहुत करीब से देख रहा हूँ हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी, विशेषकर पश्चिम बंगाल में जो मैं देख रही हूँ सबसे अधिक गुमराह मुस्लिम समाज पश्चिम बंगाल में है और उनका उपयोग मात्र वोट बैंक के लिए की जाती है। साथ ही साथ कहीं के महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ पुलिस के माध्यम से जो कुछ किया है गलत है । उनकी गिरफ्तारी गलत है। इसकी जितनी भी भागसर सरना की जाए वह कम है।

Last updated: नवम्बर 10th, 2020 by Raniganj correspondent