धनबाद/ केन्दुआ पुल स्थित अर्जुन चौरसिया की दुकान से रात्रि में चोरों ने हजारों के सामान उड़ा दिए जबकि पुल पर हमेशा कोई ना कोई थाना के जवान तैनात रहते हैं एवं गस्ति वाहन भी लगातार गस्त करते रहते हैं ।
सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो सामने सिसिटीवी कैमरा भी लगा हुआ है एवं लगातार वाहनों का आवागमन लगा रहता है। इसके बावजूद चोरों के द्वारा इस घटना को अंजाम देना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं। पर प्रशासन सुस्त दिखती है फीलहाल इस विकट घड़ी में अर्जुन चौरसिया के जिने खाने पर चोरों ने पानी फेर दिया।
Last updated: मई 20th, 2021 by