Site icon Monday Morning News Network

विधायक विधान ने ग्रामीणों से किया वादा निभाया, सड़क एवं पेयजल का दिया सौगात

सालानपुर। विधानसभा चुनाव से पहले बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने देन्दुआ ग्राम पंचायत के महेशपुर के ग्रामीणों से सड़क और पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतकर विधायक विधान उपाध्याय में शनिवार को अपना वादा पूरा करते हुऐ ग्रामीणों को सड़क एवं पेयजल की सौगात दी। शनिवार विधायक फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद कोष से डेढ़ करोड़ की लागत से देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत नकड़ाजोड़िया से बजनडांगा होते हुए महेशपुर तक दो किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया एवं ग्रामीणों को पेयजल की भी सौगात देते हुए नल का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी , सहसभपति बिधुत मिश्रा , सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि चुनाव से पहले मैंने ग्रामीणों को सड़क एवं पेयजल मुहैया कराने का वादा किया था, जीत के बाद तीसरी बार विधायक बनने के बाद आज अपने वादे को पूरा कर रहा हूँ, अगर में विधायक ना भी बना होता तब भी में क्षेत्र के लोगों की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर राहता, जबकि में इस बार देन्दुआ पंचायत से हार गया, फिर भी में अपने भाई बहनों के बीच विकास लेकर पहुँचा हूँ। आज इस क्षेत्र के लोगों को अपने भूल पर पछतावा जरूर हो रहा होगा। में पूरे बाराबनी विधानसभा के विकास के लिये कार्य कर रहा हूँ । आज सभी भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कॉंग्रेस के विकास की नीति से प्रभावित हो कर अपने इच्छा से पार्टी में शामिल हो रहे है उन सभी का पार्टी में स्वागत करता हूँ। हमें भविष्य में देश को बचाना है जिसके लिए हमें दीदी को केंद्र में बैठना होगा।

मौके पर देन्दुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उप प्रधान रंजन दत्ता, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, रामचंद्र साव, मोबिन खान, समेत कई अन्य मौजूद रहे ।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Guljar Khan