Site icon Monday Morning News Network

द मिशन अस्पताल ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी सेंटर का रानीगंज में उद्घाटन

मिशन अस्पताल की सुविधाएं अब रानीगंज में

रानीगंज -द मिशन अस्पताल दुर्गापुर एवं ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स हेल्थ केयर ने संयुक्त रूप से “द मिशन अस्पताल ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी सेंटर” का उद्घाटन बुधवार को रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक हेल्थ केयर में हुआ. इसका उद्घाटन द मिशन अस्पताल दुर्गापुर के वरिष्ठ हृदय शल्य चिकित्सक डॉ० सत्यजीत बोस द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन के साथ हुई. मौके पर ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स की ओर से राजेंद्र प्रसाद खेतान, जुगल किशोर गुप्ता और द मिशन अस्पताल के काफी संख्या में चिकित्सक के अलावा मनोज कुमार, हर्ष खेतान, रोहित खेतान, मनोज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

मिशन 15 चिकित्सक यहाँ उपलब्ध रहेंगे

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर सत्यजीत बोस ने बताया कि द मिशन अस्पताल एनएबीएच मान्यता प्राप्त 400 बेड का एक मल्टी स्पेशलिटी देखभाल केंद्र है, और पूर्वी क्षेत्र का यह अग्रणी अस्पताल है. ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स हेल्थ केयर रानीगंज के इंफ्राष्ट्रक्चर को देखते हुए उसके साथ गठबंधन कर क्षेत्र में मिशन अस्पताल अपनी सेवाएं बढ़ा रही है. उन्होंने बताया मिशन अस्पताल के लगभग 15 चिकित्सक रानीगंज के ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स के लिए उपलब्ध रहेंगे. अब मरीजों को परामर्श के लिए दुर्गापुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी एवं भविष्य में इसका और विकास किया जाएगा. टेली मेडिसिन की भी व्यवस्था की जाएगी.

Last updated: अगस्त 1st, 2018 by Raniganj correspondent